जम्मू-कश्मीरः पीडीपी प्रतिनिधिमंडल कल पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से करेगा मुलाकात

जम्मू-कश्मीरः पीडीपी प्रतिनिधिमंडल कल पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से करेगा मुलाकात
Spread the love

घाटी के प्रमुख दलों के दिगग्ज नेता इन दिनों नजरबंद हैं। राज्य में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) चुनाव की घोषणा के बाद सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है। इसी को लेकर पीडीपी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल यानी सोमवार को श्रीनगर में पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेगा।

वहीं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज जम्मू के पूर्व पार्टी विधायक श्रीनगर में पार्टी अध्यक्ष व सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे। दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के लिए पार्टी ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी। पार्टी नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के साथ जम्मू-कश्मीर में मौजूदा परिदृश्य के साथ बीडीसी चुनाव पर चर्चा की। फारूक से मिलने से पहले इस प्रतिनिधिमंडल ने उमर अब्दुल्ला  से मुलाकात की।

फारूक और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा ने कहा कि हम खुश हैं कि हमारे दोनों नेता ठीक हैं। निश्चित रूप से वे राज्य के घटनाक्रम से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक गतिविधियां शुरू करनी हैं तो मुख्यधारा के नेताओं को छोड़ना होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!