पीएम मोदी-जिनपिंग मुलाकात से पहले 10 तिब्बतियों को किया गया गिरफ्तार

पीएम मोदी-जिनपिंग मुलाकात से पहले 10 तिब्बतियों को किया गया गिरफ्तार
Spread the love

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने राज्य में 42 तिब्बतियों को हिरासत में लिया जिनमें से कार्यकर्ता तेंजिन त्सुनडियू सहित 10 को तिब्बतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तमिलनाडु के मामल्लापुरम में 11 और 12 अक्टूबर को मोदी-चिनफिंग के भी सम्मेलन होना है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हिरासत में लिए गए 42 तिब्बतियों में से 32 से किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करने और शांति बनाए रखने का शपथपत्र लेने के बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि नामी लेखक और कवि त्सुनडियू को विल्लुपुरम के कोट्टाकुप्पम से पांच अक्टूबर रात को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से कथित तौर पर फ्री तिब्बत और प्रचार सामग्री बरामद की गई। अगले दिन उन्हें पुझल जेल भेज दिया गया। इस बीच सम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने चेन्नई और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!