महाबलीपुरम पहुचे चीनी राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

महाबलीपुरम पहुचे चीनी राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
Spread the love

चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग शुक्रवार शाम पांच बजे तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों ही दिग्गज नेताओं में इसके बाद अनौपचारिक रूप से विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। इससे पहले, वह चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ था। शी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे, उसके कुछ ही क्षणों बाद पीएम ने उनके वहां पहुंचने से जुड़े दो फोटो ट्वीट कर लिखा, वेल्कम टू इंडिया। शी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए करीब 24 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं। तमिलनाडु से करीब 50 किलोमीटर दूर पुरातनकालीन तटीय शहर मामल्लापुरम में यह शिखर वार्ता होगी जो चीन के फुजियान प्रांत के साथ मजबूत व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के कारण अहम है। चिनफिंग संग विदेश मंत्री वांग यी और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जियेची आए हैं। दोनों ही भारत में अपने समकक्षों विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग-अलग बातचीत कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले पर द्विपक्षीय संबंधों में उतार-चढ़ाव की हालिया स्थिति के तत्काल बाद यह यात्रा हो रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल ने चीनी राष्ट्रपति का स्वागत किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!