सेंचुरियन यूनिवर्सिटी में कैंपस कनेक्ट कार्यक्रम, नौ छात्र चयनित

सेंचुरियन यूनिवर्सिटी में कैंपस कनेक्ट कार्यक्रम, नौ छात्र चयनित
Spread the love

भुवनेश्वर :

मैनेजमेंट छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र के अनुरूप ढालने के उद्देश्य के साथ शनिवार को नगर स्थित सेंचुरियन इंस्टीट्यूट परिसर में कैंपस कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नौ मेधावी छात्रों का चयन प्रशिक्षण के लिए किए जाने की जानकारी ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड की सहायक प्रबंधक तपोलीन दे राय ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी के सीएमडी हर्ष गुप्ता एवं एचआर प्रमुख बीके स्वांई के दिशा निर्देश पर देशभर में इस तरह के कैंपस कनेक्ट कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इसके जरिये 200 से 250 छात्रों का चयन कर उन्हें औद्योगिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप पूर्ण प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आज के औद्योगिक क्षेत्र की मांग क्या है, किस प्रकार के बच्चों की उनको जरूरत है, इसी आधार पर हम प्रशिक्षण देते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क हम बच्चों से नहीं लेते हैं। चयनित बच्चों को 6 महीने का प्रशिक्षण देने के बाद बाद पुन: उनकी फाइनल परीक्षा ली जाएगी। इस मुहिम का उद्देश्य समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अनुपालन करना है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!