Whatsapp के बाद 75 लाख Adobe यूजर्स का डाटा हुआ लीक

Whatsapp के बाद 75 लाख Adobe यूजर्स का डाटा हुआ लीक
Spread the love

नई दिल्ली

Whatsapp के बाद Adobe यूजर्स के डाटा लीक होने का मामला सामने आया है। दरअसल, पिछले हफ्ते 75 लाख यूजर्स से अधिक का Adobe क्रिएटिव क्लाऊड (Adobe Creative Cloud) डाटा लीक हुआ है। यह डाटा किसी इंटरनैट चलाने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकता था। लेकिन डाटा को अब सिक्योर कर लिया गया है। डाटा लीक में ई-मेल अड्रैस, अकाऊंट बनाने की तारीख और आई.डी. शामिल थी लेकिन पासवर्ड या इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी का खुलासा नहीं हो पाया था। वहीं Adobe ने गत दिनों बयान जारी कर बताया कि डाटा को सुरक्षित कर लिया गया है। हालां कि, डियाचेंको का अनुमान है कि डाटा एक हफ्ते तक ब्राऊजर पर था।

Adobe ने 25 अक्टूबर को अपने ब्लॉग पर इस घटना के बारे में पोस्ट कर जानकारी दी। लेकिन पोस्ट में दी गई जानकारी में Adobe ने यह नहीं बताया कि यूजर्स की जानकारी एस्सैस की गई है या नहीं। Adobe ने अपनी पोस्ट में कहा है कि कंपनी का मानना है कि यूजर्स के साथ पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। गत सप्ताह के अंत में कुछ डाटा लीक का मामला सामने आया था, जिसमें ई-मेल पते सहित क्रिएटिव क्लाऊड की जानकारी शामिल थी, लेकिन इसमें कोई पासवर्ड या वित्तीय जानकारी शामिल नहीं थी। Adobe ने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में होने वाली इस तरह की समस्या को रोकने के लिए अपनी कमियों पर काम कर रही है। वहीं Adobe ने किसी शंका के मद्देनजर यूजर्स को कंपनी के साथ संपर्क करने की भी हिदायत दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!