चुनाव आयुक्त लवासा के बेटे अबीर और उनसे संबद्ध कंपनी ED के निशाने पर

चुनाव आयुक्त लवासा के बेटे अबीर और उनसे संबद्ध कंपनी ED के निशाने पर
Spread the love

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के बेटे अबीर और उनसे संबद्ध कंपनी कथित रूप से विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर हैं। एजेंसी ने अबीर लवासा और नौरिश ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लि. द्वारा इस साल प्राप्त 7.25 करोड़ रुपये की जांच के लिए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि इस जांच का मकसद यह है कि क्या यह फंड मॉरिशस की कंपनी समा कैपिटल से लाने के लिए फेमा कानून का उल्लंघन किया गया। बताया जाता है कि अबीर लवासा इस कंपनी के निदेशक हैं। अधिकारियों ने बताया कि लवासा की कंपनी में आया पैसा जांच के दायरे में है और हाल ही में एजेंसी ने लवासा से इस लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी। इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ और लोगों को समन भेजा गया है। कुछ माह पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के परिवार की मुश्किलें उस वक्त शुरू हुईं, जब उनकी पत्नी नोवेल सिंघल लवासा कर चोरी के आरोप में आयकर विभाग के निशाने पर आई थीं। नोवेल को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर उनके दस कंपनियों में निदेशक रहने को लेकर आयकर रिटर्न से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा था। उनसे शुरुआती पूछताछ के बाद और दस्तावेज जमा कराने को कहा गया था। अशोक लवासा को पिछले साल केंद्रीय वित्त सचिव के पद से रिटायर होने के बाद चुनाव आयुक्त बनाया गया था। दरअसल मई में संपन्न आम चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू करने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अन्य आयुक्त सुशील चंद्र से मतभेद के बाद वह सुर्खियों में आए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!