दिल्ली में फिर बारिश के साथ पड़े ओले, लोगो की बढ़ी परेशानी

दिल्ली में फिर बारिश के साथ पड़े ओले, लोगो की बढ़ी परेशानी
Spread the love

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह एक बार फिर बारिश हुई और ओले पड़े। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। गुरुवार को भी गाजियाबाद से सटे मुरादनगर में आज ओले पड़े। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी हल्की बारिश और कुछ इलाकों में ओले पड़े थे। इससे दिल्ली के प्रदूषण स्तर में तेजी से गिरावट आई। दिल्ली में 47 दिन में पहली बार हवा सुधरी। रात नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 135 रहा। इस दौरान धीरपुर समेत कुछ इलाकों की हवा की गुणवत्ता 100 से भी नीचे आ गई। दोपहर बाद करीब तीन बजे पूसा रोड, दिल्ली रिज, जाफरपुर, पालम, लोदी रोड, इंडिया गेट, मंडी हाउस, नार्थ एवेन्यू समेत दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 7 मिमी बारिश जाफरपुर में हुई। जबकि पालम समेत दूसरे कई इलाकों में ओले भी पड़े।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!