महाराष्ट्र: एक गांव में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

महाराष्ट्र: एक गांव में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
Spread the love

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना यहां से 170 किलोमीटर दूर गढ़चिरौली के पुरासलगौंधी गांव में रविवार की रात हुई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक मृतक- मासो पुनगति (55) और ऋषि मेश्राम (52) गढ़चिरौली के सूरजगढ़ खान में काम करते थे जिसका नक्सली विरोध करते थे और इसलिए उन्होंने इन दोनों की हत्या कर दी। मीडिया के एक धड़े में दावा किया गया है कि गढ़चिरौली पुलिस ने कहा कि पुनगति नक्सलियों से हमदर्दी रखता था और वह पुलिस पाटिल नहीं था। पुलिस पाटिल का काम गांव में किसी अपराध की जानकारी थाने को देना होता है और वह महाराष्ट्र ग्रामीण पुलिस अधिनियम के तहत आता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!