हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर: तेलंगाना कानून मंत्री ने बताया भगवान का न्याय

हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर: तेलंगाना कानून मंत्री ने बताया भगवान का न्याय
Spread the love

हैदराबाद कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर में ढेर होने की घटना को तेलंगाना सरकार के कानून मंत्री ने भगवान का न्याय बताया है। कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा कि भगवान ने इस मामले में इंसाफ किया है, जो हुआ ठीक हुआ। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए ले जाया गया था,
लेकिन इन्होंने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में सभी मारे गए। शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने भी कहा कि आरोपियों ने पुलिस का हथियार छीनकर फायरिंग की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस की क्रॉस फायरिंग में चारों आरोपी मारे गए। शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा,
साइबराबाद पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को लाई थी ताकि घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीने और उनपर फायरिंग करने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने उन्हें गोली मारी जिसमें आरोपियों की मौत हो गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!