शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन्स

शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन्स
Spread the love

चएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च कर दिया है. नोकिया 2.3 एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है. इसके अलावा छ महीने के लिए एसेसीरीज की वारंटी दी जा रही है.

Nokia 2.3 की स्पेसिफिकेशन:

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ स्टॉक एंड्रॉयड पाई 9.0 दिया गया है. वहीं इस फोन को एंड्रॉयड 10 का भी अपडेट मिलेगा. Nokia 2.3 में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच भी मिलेगा. इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा.

Nokia 2.3 की कीमत:

कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 8,199 रुपये है. इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा. इस फोन की बिक्री नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और तमाम स्टोर्स से 27 दिसंबर से होगी. फोन के साथ जियो की ओर से 7,200 रुपये का फायदा दिया है.

Nokia 2.3 की बैटरी और कनेक्टिविटी:

फोन की बॉडी पॉलिमर की है. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है. फोन में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ 5 वॉट का चार्जर मिलेगा.

Nokia 2.3 का कैमरा:

नोकिया 2.3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ के लिए है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है.

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!