चेन्नई में CAA के खिलाफ रैली के आयोजन को लेकर स्टालिन व अन्य पर मामला दर्ज

चेन्नई में CAA के खिलाफ रैली के आयोजन को लेकर स्टालिन व अन्य पर मामला दर्ज
Spread the love

चेन्नई में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विशाल रैली के आयोजन को लेकर द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और कई अन्य लोगों पर बिना इजाजत प्रदर्शन के करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्टालिन और अन्य के खिलाफ अवैध रूप से जमा होने, जनसेवक द्वारा घोषित आदेश का पालन नहीं करने समेत भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर मद्रास सिटी पुलिस कानून भी लगाया गया है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ द्रमुक और उसके सहयोगी दलों की सोमवार को हुई रैली में हजारों लोग जुटे थे। पुलिस अधिकारी से जब एफआईआर में दर्ज रैली में शामिल द्रमुक और उसके सहयोगी दलों के नेताओं की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आयोजकों समेत अनेक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह रैली पुलिस से इजाजत लिये बगैर की गयी थी। पी चिदम्बरम समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं, माकपा के प्रदेश सचिव के बालकृष्णन और भाकपा के प्रदेश सचिव आर मुथारसन, आईयूएमएल नेता के एम कदार मोहदिन, वीसीके प्रमुख टी तिरूमवलवन ने स्टालिन के साथ तीन किलोमीटर तक मार्च में शिरकत की थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!