बायर्न ने सेविला को हराकर जीता सुपरकप

जावी मार्टिनेज के अतिरिक्त समय में किए गए गोल के दम पर बायर्न म्यूनिख ने सेविला को 2-1 से हराकर सुपरकप का खिताब जीत लिया। बायर्न 32 मुकाबलों से अजेय है। बायर्न की यह 2020 में चौथी ट्रॉफी है। क्लब ने बुंदेसलिगा, जर्मन कप और चैंपियंस लीग की ट्रॉफी भी जीती।
फाइनल मुकाबला निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी रहने पर अतिरिक्त समय में खिंच गया। जावी (104वें मिनट) ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले लुकास ओकैंपोस (13वें मिनट) ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर सेविला का खाता खोला। बायर्न म्यूनिख को लियोन गोरेतज्का (34वें मिनट) ने बराबरी दिला दी। सुपरकप का मुकाबला चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के विजेता के बीच खेला जाता है। इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में 15180 दर्शक मौजूद थे।
