भुवनेश्वर : आईपीएल में रेड बॉल क्रिकेट पर रहेगा ध्यान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीमित ओवर की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में वापसी की। भारत को एकदिवसीय सीरीज जिताने में भुवनेश्वर कुमार का खास योगदान रहा। वनडे सीरीज के तहत उन्होंने शानदार गेंदबाजी। इस सीरीज के दैरान विराट कोहली ने जब-जब भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमाई तो उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। भुवनेश्वर ने वनडे सीरीज के तहत ऐसे समय पर विकेट दिलाए जब भारत को उनसे विकेट की दरकार थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो भुवनेश्वर कुमार की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वह आईपीएल के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही।
भुवनेश्वर कुमार चोट के चलते काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं। भारत के लिए उन्हें टेस्ट मैच खेले करीब 2 साल बीत चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और एकदिवसीय सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में वापसी की। दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भुवनेश्वर काफी सफल रहे। एकदिवसीय सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट लिए।
