जन्मदिन : चंकी पांडे

चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। 26 सितंबर 1962 को चंकी का जन्म मुंबई में हुआ था। 1987 में उन्होंने फिल्म ‘आग ही आग’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सोलो हीरो फिल्मों के साथ ही साथ चंकी मल्टी स्टारर फिल्मों में भी खूब नजर आए हैं। उनके जन्मदिन के मौके जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
चंकी पांडे ने ‘पाप की दुनिया’ (1988), ‘खतरों के खिलाड़ी’ (1988),’ ‘जहरीले’ (1990) और ‘आंखें’ (1992) सहित अन्य सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया। उन्होंने 1988 की सुपरहिट फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
