आने वाला है देसी टीके का परिणाम

भारत बायोटेक के कोवाक्सिन टीके के तीसरे परीक्षण के परिणाम जल्द ही सार्वजनिक होंगे। देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहे तीसरे परीक्षण के तहत एकल खुराक का काम पूरा हो चुका है। साथ ही 80 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
इसी माह के आखिर तक इन सभी लोगों को दूसरी खुराक देने के बाद परिणामों की समीक्षा के लिए एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। माना जा रहा है कि आगामी 10 फरवरी तक यह परिणाम जारी किए जा सकते हैं।16 जनवरी से देश में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है। भारत सरकार ने को वापसी कोवेक्सिन को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है लेकिन इसके साथ ही टीके पर निगरानी जारी रहेगी।परीक्षण के दौरान टीके को इस्तेमाल की अनुमति मिलने पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। दिल्ली में 30 दिसंबर तक टीके का पंजीकरण पूरा होना था, लेकिन इसे बढ़ाकर 4 जनवरी तक किया गया, क्योंकि एम्स को परीक्षण में शामिल करने के लिए लोग नहीं मिले।
