लगातार दूसरी हार से आहत हुए धोनी

आईपीएल 2020 में जीत से शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। शुक्रवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में उसे दिल्ली के हाथों करारी शिकस्त मिली। इससे पहले धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को राजस्थान रॉयल्स ने भी पटखनी दी थी।
लगातार दो हार के बाद कप्तान धोनी नाराज दिखे और उन्होंने बड़े बदलाव के संकेत दिए। वे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भी निराश दिखे और कहा कि सात दिन के विश्राम से उन्हें कमियों का पता करने में मदद मिलेगी।
