हितेंद्र ठाकुर के वीवा समूह के ठिकानों पर ईडी का छापा

4300 करोड़ रुपये के पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर के वीवा समूह के पांच ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की टीम ने पालघर जिले के वसई और विरार स्थित ठिकानों को खंगाला। इसके अलावा मुंबई के कुछ ठिकानों में भी टीमों ने तलाशी ली। तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने वीवा समूह के एमडी मेहुल ठाकुर और निदेशक मदन गोपाल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी अधिकारियों ने कहा, इस मामले में आरोपी कंपनी एचडीआईएल अैर कुछ अन्य लोगों के जरिये वीवा समूह के खातों में फंड स्थानांतरण की जांच चल रही है और कंपनी के ठिकानों पर छापा मार कर साक्ष्य जुटाए गए। ठाकुर की पार्टी ने महा विकास आघाड़ी सरकार को अपने तीन विधायकों के समर्थन का वादा किया था। इसमें नालासोपारा विधानसभा सीट से उनके विधायक पुत्र क्षितिज ठाकुर और विधायक राजेश पाटिल शामिल हैं। ईडी ने इससे पहले इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ की थी।
