किम जोंग-उन ने माफी मांगी

दक्षिण कोरियाई नागरिक की समुद्र में गोली मारकर हत्या किए जाने पर उत्तर कोरिया के नेत किम जोंग-उन ने शुक्रवार को माफी मांगते हुए इसे अप्रत्याशित और अपमानजनक घटना करार दिया।सियोल स्थित राष्ट्रपति ऑफिस की तरफ से यह बात कही गई। उत्तर कोरियाई सैनिकों ने दक्षिण कोरिया के मत्स्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या के बाद उसे क्रूरतम तरीके से पेट्रोल डालकर जला डाला था। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुह हून ने कहा कि किम जोंग ने घटना को लेकर गुस्साए राष्ट्रपति मून और दक्षिण कोरियाई लोगों से माफी मांगी है।
हालांकि किसी भी मुद्दे पर दक्षिण कोरिया के प्रतिद्वंद्वी का माफी मांगना असामान्य है लेकिन इस माफी को लेकर उम्मीद है कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन और देश में भड़की उत्तर विरोधी जन भावनाएं शांत हो सकेंगी।किम ने कहा, वे राष्ट्रपति मून और दक्षिण कोरियाई लोगों को बड़ी निराशा देने पर खेद जताते हैं क्योंकि यह एक अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी।
