NCB पहुंचते ही दीपिका के समर्थन में आए लोग

ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ कर रहा है। एक व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया। दीपिका पादुकोण के एनसीबी दफ्तर पहुंचने के बाद ही सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई लोग खड़े हो गए हैं।
ट्विटर पर उस समय #StandWithDeepika ट्रेंड करने लगा जब दीपिका पादुकोण एनसीबी दफ्तर पहुंची थीं। एनसीबी के दफ्तर में दीपिका पादुकोण को जाता देखकर Izaam_uddin नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘दीपिका को ऐसे देखर मुझे रोना आ रहा है। मामला जो भी हो, हम आपके साथ हैं।’ BANNO नाम के यूजर लिखते हैं, ‘हम आपके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे, चाहे जो भी हो।’
