Vikas Dubey Encounter Today

कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिस कर्मियों की मौत के जिम्मेदार दुर्दांत विकास दुबे को पुलिस ने मार गिराया। इस खबर को सुनते ही शिवली के एक घर में खुशी की लहर दौड़ गई। चहकते हुए अम्मा बोलीं जल्दी से टीवी खोलो, विकास मारा गया है। यह वही परिवार है जिसके मुखिया पर बम से हमला कर विकास ने इनकी खुशियां छीन ली थीं।
सुना था भगवान के घर में देर है पर अंधेर नहीं यह कहावत आज आंखों के सामने साबित भी हो गई। मेरे पति का आखिर क्या कसूर था न तो विकास से दुश्मनी थी और न ही वह उसे जानते थे। लेकिन बम के हमले में इतनी दर्दनाक मौत हुई कि हम उनका शव तक नहीं देख पाए। यह कहना है शिवली निवासी रामवती मिश्रा का। जिनके पति की एक बम हमले में जान चली गई थी।
