जम्मू में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू

जम्मू में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू
Spread the love

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कैंसर देखभाल सेवाओं को मजबूत करने के लिए जम्मू के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में प्रतिष्ठित राज्य कैंसर संस्थान (एससीआई) का निर्माण शुरू किया गया है। अनुमानित 120 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में बेसमेंट के साथ कुल पांच मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 43 करोड़ रुपये की पहली अनुदान राशि जारी की गई है। वहीं श्रीनगर में स्किम्स सौरा के लिए भी एक राज्य कैंसर संस्थान का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 47.25 करोड़ की पहली अनुदान राशि जारी की जा चुकी है। यह संस्थान कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।  जम्मू में कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए वर्ष 2014 में कवायद शुरू हुई थी।

सुपर स्पेशलिटी में निर्माणाधीन राज्य कैंसर संस्थान के बेसमेंट को मार्च 2020 तक मुकम्मल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बेसमेंट में आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। नेचुरल सर्फेस लेवल से साढ़े दस फीट नीचे बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राउंड लेवल पर रिसेप्शन, स्टाफ रूम, डॉक्टर केबिन, ब्लड स्टोरेज आदि, पहले फ्लोर पर वार्ड जिम, हाइड्रो थैरेपी, ट्रांसप्लांट चैंबर, फिजियोथैरेपी, वेटिंग क्षेत्र, दूसरे फ्लोर पर वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, डिमानस्ट्रेशन और तीसरे फ्लोर पर माडलर और सामान्य ऑपरेशन थियेटर, प्री, पोस्ट ऑपरेटिव केंद्र आदि का निर्माण किया जाएगा। प्रोजेक्ट में 38 करोड़ रुपये से सिविल ढांचे का निर्माण किया जाएगा। इसमें बाकी राशि से आधुनिक उपकरण, मशीनों के अलावा अन्य सामग्री खरीदी जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!