IND-AUS के बीच होने वाली सीरीज यादगार होगी : स्टीव वॉ

IND-AUS के बीच होने वाली सीरीज यादगार होगी : स्टीव वॉ
Spread the love

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में जब आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो लोग ‘दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों’ के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला को लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि भारतीय टीम इस दौरे पर दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम ने 71 साल के इंतजार को खत्म करते हुए 12 महीने पहले आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराकर अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार श्रृंखला जीती थी। वॉ ने कहा, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हमेशा शानदार श्रृंखला होती है। यह परंपरा बन गई है। मुझे लगता है यह शानदार श्रृंखला होगी। हर कोई इसका इंतजार कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि इससे (वॉर्नर और स्मिथ) की वापसी से टीम काफी मजबूत होगी। वॉ ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यहां पहुंचने के बाद कहा ‘इसमें कोई शक नहीं कि अभी भारत के पास दुनिया की सबसे बेहतर संपूर्ण टीम है। वह इस चुनौती का इंतजार कर रहे होंगे। यह ऐसी श्रृंखला होगी जिसे लोग लंबे समय तक याद करेंगे। वॉ ने कहा कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा। पिछले साल आस्ट्रेलिया ने हालांकि पांच मैचों की श्रृंखला में भारत को हराया था। टीम के सबसे सफल कप्तानों में शामिल इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, दोनों टीमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है, दोनों दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। टीम में मार्नस लाबुशेन भी है जो शानदार लय में हैं।’ विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारत को 3-2 से हराया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!