CAA विरोध : बहुजन क्रांति मोर्चा व अन्य संगठनो ने बुलाया भारत बंध, अलर्ट जारी

CAA विरोध : बहुजन क्रांति मोर्चा व अन्य संगठनो ने बुलाया भारत बंध, अलर्ट जारी
Spread the love

नई दिल्ही

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। सीएए के खिलाफ आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है। हालांकि इसे लेकर सभी राज्यों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। भारत बंद को देखते हुए सभी राज्यों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। राज्यों ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। बहुजन क्रांति मोर्चा और दूसरे संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का झारखंड में मामूली असर देखने को मिल रहा है। चतरा में वामसेफ के सदस्यों ने बंद के समर्थन में स्थानीय केसरी चौक को जाम कर दिया। बाद में सदर थाना पुलिस ने जाम समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

विरोध प्रदर्शनों और जुलूस आदि को लेकर शहरों में चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांजुरमार्ग स्टेशन पर एक रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है। एक महीने से ज्यादा दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही मुस्लिम महिलाएं बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मार्च करेंगे। इस दौरान शाहीन बाग की बुजुर्ग महिलाएं यहां प्रदर्शन को संबोधित करेंगे। शाहीन बाग को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर भाजपा-आम आदमी पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई जारी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!