पाश्चात्य संस्कृति के खीलाफ वेलेन्टाइन डे का विरोध

पाश्चात्य संस्कृति के खीलाफ वेलेन्टाइन डे का विरोध
Spread the love

राष्ट्रीय सनातन महासभा की एक बैठक  अहियारायपुर में की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हमारी देवभूमि है और भारतीय संस्कृति पर इस पाश्चात्य संस्कृति का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सनातन महासभा इस मुद्दे पर खुलकर विरोध करेगी उन्होंने कहा कि आज पाश्चात्य संस्कृति हमारे भारतीय युवक युवतियों को पूरी तरह से भ्रमित करके देश को पतन की ओर ले जा रहा है।

उन्होंने भारत जैसे सनातन देश में सभी युवक-युवतियों से अपील की है कि प्रत्येक वर्ग को भारतीय संस्कृति पर हो रहे कुठाराघात के विरोध में आगे आना चाहिए अपने देश की संस्कृत की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि भारतीय संस्कृति में भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाना है ।

राष्ट्रीय सनातन महासभा  के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी कई जिलों में वेलेंटाइन डे का विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी यह हमारे सनातन धर्म के विरुद्ध है ।  इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि करोड़ों भारतीयों को १४ फरवरी को वेलेंटाइन डे ही मनाते हैं पर बहुत ही कम युवा पीढ़ी इस सच को जानते हैं कि १४ फरवरी को भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को लाहौर में फॉशी की सजा सुनाई गई थी ।

हमें ऐसे क्रांतिकारी नेता को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि देने चाहिएइस अवसर पर प्रदेश सचिव चंदन सिंह जिला अध्यक्ष शिवम त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित शिव प्रकाश त्रिवेदी नवनीत मौर्य अंकुर शुक्ला मनीष पांडे विकास मौर्य अमित सिंह अजय यादव अरुण द्विवेदी धीरेंद्र तिवारी अंशु अवस्थी शशांक पांडे मनोज तिवारी राजेश सिंह राजकमल तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने वैलेंटाइन डे का खुलकर विरोध किया और सब ने कहा वैलेंटाइन डे हमारी भारतीय संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमें पश्चात सभ्यता को हटाना होगा औरविदेशी संस्कृति को भगाना होगा!

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!