पुलिस स्वाट टीम व सर्विलांस सेल ने किया लूट का खुलासा, 07 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस स्वाट टीम व सर्विलांस सेल ने किया लूट का खुलासा, 07 बदमाश गिरफ्तार
Spread the love

अमेठी।

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में तथा कोतवाली मुसाफिरखाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुल 07 अभियुक्तों को हाइवे होटल मंगरौरा से समय 10.45 पर गिरफतार किया। सत्येन्द्र सिंह की तलाशी में लूट के 90 हजार रुपए नगद, 01 अदद चेन पीली धातु, 02 अदद मोबाइल, 01 अदद वाईफाई व 01 अवैध पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर, अभियुक्त गुरुदीन की तलाशी में लूट के 05 हजार नगद, अभियुक्त प्रेम कुमार पासी की तलाशी से लूट के 40 हजार नगद, 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, 01 मोबाइल व 01 तमंचा,02 कारतूस 315 बोर, अभियुक्त अनूप श्रीवास्तव की तलाशी से लूट के 40 हजार नगद, अभियुक्त दानिश उर्फ मो0 रिजवान की तलाशी से लूट के 15 हजार रुपए नगद, 02 अदद मोबाइल, अभियुक्त शशीकान्त तिवारी की तलाशी से लूट के 05 हजार नगद, अभियुक्त दानिश अब्बास की तलाशी से 15 हजार नगद, 01 अदद मोबाइल नगद बरामद हुआ ।

वादी मो0 अनीस पुत्र मो0 युसुफ नि0 औ0क्षे0 प्लाट नं0 बी-53 आइस प्लान्ट उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि प्रार्थी की उतेलवा औ0क्षे0 जगदीशपुर प्लाट नं0 बी-53 में एस.के. आइस प्लान्ट नाम की बर्फ फैक्ट्री है व प्रार्थी मुर्गी का व्यवसाय करता है। दिनांक 17.02.2020 को समय लगभग 10 बजे रात्रि में 03 अज्ञात युवक असलहा लेकर फैक्ट्री में घुस आये और फैक्ट्री का दरवाजा बन्द कर प्रार्थी, प्रार्थी के परिवार व स्टॉफ को बन्धक बनाकर मारापीटा। प्रार्थी की फैक्ट्री में मुर्गी के व्यवसाय का कुल नगद 05 लाख उन्चास हजार (5,49,000) रुपए व प्रार्थी की पत्नी के सोने के जेवरात लूट लिये व पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी तथा फैक्ट्री का दरवाजा बाहर से बन्द कर चले गये। उक्त सूचना पर थाना कमरौली पर मु0अ0स0 26ध्2020 धारा 394 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!