रांची / होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बिजली-पानी की व्यवस्था पर भी प्रशासन अलर्ट

रांची / होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बिजली-पानी की व्यवस्था पर भी प्रशासन अलर्ट
Spread the love

रांची: होली को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न चौक-चौरहों पर काफी संख्या में पुलस बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, बिजली व पानी को लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बिजली और पानी नहीं मिलने पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर सूचना देने की बात कही गई है।

होली पर सुरक्षा को लेकर सभी थाना में क्यूआरटी की टीम रिजर्व रहेगी। जो किसी भी स्थान पर दंगा और हंगामा होने की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी और हुड़दंगियों को गिरफ्तार करेगी। सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को मेन रोड में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

एलर्जी से बचें
रिम्स के मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. जेके मिश्रा ने तिलक लगाकर होली मनाने का संदेश दिया। बताया कि अभी पूरे देश में कोरोना का भय फैला हुआ है। ऐसे में एक-दूसरे को रंग लगाने से संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक है। रंग लगाने से पहले तेल या मोइस्चरायजर क्रीम लगाएं। रंग लगाने के बाद तुरंत चेहरा धो लें। यदि मुंह में दाने निकल आएं तो एंटी एलर्जी दवा लें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!