वैष्णव हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए परशुराम सेना बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में दिया ज्ञापन

वैष्णव हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए परशुराम सेना बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में दिया ज्ञापन
Spread the love

करौली जिले के सपोटरा तहसील के बुकना गांव में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या को लेकर जिले के सर्व ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। पुजारी बाबूलाल वैष्णव हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।इसको लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय परशुराम सेना जिला डूंगरपुर सदस्यों द्वारा ज्ञापन में ब्राह्मण समाज पर हो रहे हमलो एवं उनके न्याय के लिए ब्राह्मण समाज उद्वेलित है। नामजद हत्यारों को तुरंत गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने,मृतक के परिवार को आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने,मृतक परिवार में 4 बेटियां व एक दिव्यांग बालक है जिसकी शिक्षा तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी की मांग राज्य सरकार से की गई।

साथ ही मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में राज्य सरकार से आग्रह किया गया है कि उक्त मांगों को तत्काल स्वीकार किया जावे अन्यथा ब्राह्मण समुदाय आंदोलन के लिए विवश होगा। उन्हों बताया कि विगत कई वर्षों से मंदिर खाते में दी गई जमीन और अतिक्रमण के चक्कर में पुजारी की निर्मम हत्या करना घोर अपराध है इस पर अपराधियों को सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए एवं निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की जाए।सर्वसमाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमे उपस्थित सदस्य हिमैश ठाकर , रोनक पण्डया, मनीष व्यास, विपूल ठाकर, हर्षित जोशी, जितेन्द्र पुरोहित, विशाल जोशी, अमित मेहता, गोपाल, यश मौजूद रहे।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20201013-WA0211.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!