पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के 12 व 1 निर्दलीय सदस्य ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के 12 व 1 निर्दलीय सदस्य ने दाखिल किया नामांकन पत्र
Spread the love

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा होने के साथ कुशलगढ़ पंचायत समिति सदस्य के चुनाव होने पर सरगर्मियां तेज हो गई है।
पंचायत समिति आम चुनाव 2020 कुशलगढ़ में सदस्य निर्वाचन हेतु उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ पर आज दिनांक6 /11/ 2020 को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 13 उम्मीदवारों में 14 फोरम नाम निर्देशन हेतु दिए गए हैं। जिसमें वार्ड नंबर 1 से 3 आवेदन पत्र,वार्ड नंबर 2 में 2 आवेदन पत्र,वार्ड नंबर 3, 5,6,7,10,12,14,16,17में एक -एक आवेदन पत्र ऐसे मिलाकर 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुई है। जिसमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार वार्ड न 14 से जगदीशचद्र डिंडोर पुत्र दिलीपसिह ओर भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 1 से कानहिंग रावत पुत्र लखजी व गीता पत्नी जगमाल,वार्ड नंबर 2 मांगीलाल डामोर पुत्र कमजी डामोर व हिरां पत्नी मांगीलाल,वार्ड नंबर 3 प्रताप सिंह पुत्र माथुर सिह ,वार्ड नंबर 5 संगीता रावत पत्नी प्रेमचंद रावत, वार्ड नंबर 6 नारायणी पत्नी मांगीलाल,वार्ड नंबर 7 सुभाषचंद्र पुत्र हवसिह,वार्ड नंबर 10 प्रमिला पत्नी नरेश, वार्ड नंबर 12 जवां पत्नी वरसिह वार्ड नंबर 16 राजेश पुत्र कालू,वार्ड नंबर 17 एतरी पत्नी नाथू ने फॉर्म भरा है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए अपने साथियों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिसमें भीमा भाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव कानहिंग रावत सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे..

अरुण जोशी (कुशलगढ़ )

IMG-20201106-WA0003_1604668913758.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!