वेनेजुएला टीम के खिलाड़ी सहित 12 सदस्य कोरोना से संक्रमित 

वेनेजुएला टीम के खिलाड़ी सहित 12 सदस्य कोरोना से संक्रमित 
Spread the love

ब्राजील के खिलाफ कोपा अमेरिका के पहले मैच से पूर्व वेनेजुएला के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के 12 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्राजील के स्वास्थ अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को होटल में पृथकवास में रखा गया है। इनमें से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को होने वाला मैच निर्धारित समय पर ही होगा। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण से 480000 मौतें हो चुकी हैं।

बता दें कि विश्व कप और यूरो कप के बाद फुटबॉल का तीसरा बड़ा टूर्नामेंट कोपा अमेरिका 14 जून को मौजूदा चैंपियन ब्राजील और वेनेजुएला के बीच मुकाबले के साथ ही शुरू हो जाएगा। इससे पहले टीम में संक्रमण की खबर वाकई चौंकाने वाला है। दक्षिण अमेरिका की 10 दिग्गज टीमों के बीच 28 दिन में 28 मुकाबले खेले जाएंगे। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, ब्राजील के नेमार और उरुग्वे के लुईस सुआरेज जैसे स्टार खिलाड़ी अपनी टीमों को चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। कोरोना के कारण दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं है। इस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट एक साल बाद आयोजित किया जा रहा है।

टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है 
ग्रुप ए : अर्जेंटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली, पराग्वे।
ग्रुप बी : ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर व पेरू।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!