राहुल द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

राहुल द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच
Spread the love

भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस समय भले ही टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन भारतीय टीम के लिए नए कोच को लेकर भी उसकी चिंताएं बढ़ी हुई हैं। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के कार्यकाल समाप्त हो जाएंगे। वहीं विराट कोहली भी टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में टीम के नेतृत्व को लेकर संकट बढ़ जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय बोर्ड नए विकल्प की तलाश में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अंतरिम कोच बनाने के लिए उनसे संपर्क किया है। द्रविड़ से न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम का कोच पद संभालने के लिए बात की गई है। हालांकि इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान या फैसला नहीं आया है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!