सिनसिनाटी ओपन : फेडरर और जोकोविच जीते

सिनसिनाटी ओपन : फेडरर और जोकोविच जीते
Spread the love

सिनसिनाटी

रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को डब्ल्यूटीए-एटीपी सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की लेकिन पीठ में तकलीफ के कारण सेरेना विलियम्स प्रतियोगिता से हट गईं। रविवार को पीठ में तकलीफ के कारण सेरेना टोरंटो में डब्लयूटीए फाइनल से चार गेम में बाद ही हट गईं थी। उन्हें यहां वापसी की उम्मीद थी लेकिन 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता को पीठ में तकलीफ के कारण सिनसिनाटी टूर्नामेंट से भी हटना पड़ा जिससे 26 अगस्त से फ्लशिंग मिडोज में शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में उनके हिस्सा लेने पर भी सवालिया निशान लग गया है।

फेडरर ने 2-2 के स्कोर पर एक घंटे के बारिश के खलल के बाद अर्जेन्टीना के युआन इग्नेसियो लोंडेरो को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। गत चैंपियन जोकोविच ने खराब शुरुआत के बावजूद अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। स्टेन वावरिंका ने एक अन्य मुकाबले में 2017 के चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव को 5-7, 6-4, 7-6 से हराया। महिला एकल में वीनस विलियम्स ने गत चैंपियन किकी बर्टन्स को 6-3, 3-6, 7-6 से हराकर बाहर किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!