विस्तारीकरण के चलते करीब 15 दिनों के लिए बंद रहेगा जम्मू एयरपोर्ट

विस्तारीकरण के चलते करीब 15 दिनों के लिए बंद रहेगा जम्मू एयरपोर्ट
Spread the love

जम्मू

जम्मू एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के चलते अक्टूबर के पहले सप्ताह से एयरपोर्ट करीब 15 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान एयरपोर्ट पर कोई भी विमान न तो लैंड करेगा और न ही उड़ान भर सकेगा। अलबत्ता, श्रीनगर जाने वाले सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का रोजमर्रा की तरह आवागमन रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक जम्मू में एयर इंडिया समेत 30 कंपनियों के जहाज यहां रोजाना आवागमन करते हैं। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने कहा कि अक्टूबर के पहले हफ्ते से जम्मू एयरपोर्ट विमानों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। जम्मू एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर प्रभात रंजन ब्यूरिया का कहना है कि इतने दिनों तक एयरपोर्ट को बंद रखने से अथॉरिटी को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा, लेकिन एयरपोर्ट के विकास के लिए यह जरूरी है। जम्मू में इंडियन एयरलांइस, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, गो इंडिया आदि के करीब 30 विमानों का रोजाना आवागमन होता है। अलबत्ता, श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजमर्रा की तरह विमानों का आवागमन रहेगा। जम्मू एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए इसका विस्तारीकरण होना है। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित की कई जमीन को रनवे में बदलने के लिए पेड़ों की कटाई से लेकर रनवे का निर्माण किया जा रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम राज्य प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जरूरी है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जमीन अगस्त 2018 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दी गई है। अतंरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने से विदेशों से भी विमान जम्मू में उतर सकेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!