बिना लालच देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं भज्जी

बिना लालच देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं भज्जी
Spread the love

जालंधर
क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने अपने शहर जालंधर में एक अनूठी पहल शुरू की है। वह शहर में स्वच्छ वातावरण देने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित करना चाहते हैं। उनका मानना है कि लोगों को सफाई सेवकों से शिकायतें तो बहुत रहती हैं मगर सफाई व्यवस्था के लिए उनका कोई शुक्रिया भी नहीं करता है। इसी उद्देश्य से वह सफाई सेवकों की जिंदगी को सोशल मूवमेंट के तहत लोगों के सामने लाएंगे। समाज के इन नायकों की कहानियां लोगों तक पहुंचाने के लिए एक टीम तैयार की है। यह टीम इन लोगों तक पहुंचेगी और इनकी जिंदगी पर आधारित वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड किए जाएंगे। भज्जी खुद भी इन हीरो से मिल रहे हैं और इनके काम को नजदीक से समझ रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि उनका यह मूवमेंट राजनीति से बिलकुल प्रेरित नहीं है। वह कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट से बहुत पैसा कमाया है और अब वह बिना लालच के देश और समाज के लिए कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं।
भज्जी का कहना है कि उन्होंने स्वच्छता सैनिकों के जीवन में रोजाना आने वाली मुश्किलों को उन्होंने नजदीक से देखा है। वह कहते हैं कि फिल्मी हस्तियों, खिलाड़ियों, देश की सुरक्षा में डटे सैनिकों और बड़े कारोबारियों के जीवन की मुश्किलों को बराबर तरजीह दी जाती है, लेकिन जो समाज का सबसे अहम काम कर रहे हैं उन्हें नजर अंदाज किया जाता है। इसके लिए वह सफाई सेवकों से मिल भी चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भज्जी शहर कूड़े के डंपों के हालात देखने के बाद सफाई सेवकों की मुश्किलों को बारीकी से जानने के लिए हरभजन सिंह नगर निगम दफ्तर जा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल समेत अन्य नेताओं से मीटिंग की और उनसे हुई बातचीत को रिकार्ड किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!