छत्तीसगढ़: नर्सों की पदोन्नति मामला: बिलासपुर HC ने दिया निर्णय

छत्तीसगढ़: नर्सों की पदोन्नति मामला: बिलासपुर HC ने दिया निर्णय
Spread the love

बिलासपुर
पैंतीस से चालीस वर्षों से निरंतर कार्यरत होने के बावजूद वरीयता व पदोन्नति न दिए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सिम्स की स्टाफ नर्सों की याचिका की सुनवाई हाई कोर्ट में हुई। सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट जस्टिस पी सैम कोशी के सिंगल बेंच ने गुरुशरण दिल्लीवार विरुद्ध छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में जारी आदेश के प्रकाश में निर्णय लेने के लिए शासन को आदेशित किया है। सैकड़ों की संख्या में नर्सें जो कि सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय अस्पताल में कार्यरत थीं उन्हें सिम्स बनने के बाद मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेपुटेशन पर कार्य करने वर्ष 2001 में कहा गया था।
वर्ष 2008 में उनके सिम्स में संविलियन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जो कि वर्ष 2013 में जारी आदेश द्वारा पूरी हुई। इस दौरान सिम्स द्वारा नर्सो की नई भर्तियां भी की गई। उसके बाद शासन द्वारा जो वरीयता सूची जारी कर नई भर्ती की गई। जिसमें नए नर्सो को ऊपर स्थान दिया गया जबकि पूर्व से कार्यरत नर्सो को वरिष्ठता क्रम में नीचे कर दिया गया। शासन के इस आदेश को चुनौती देते हुए पूर्व से कार्यरत 8-10 नर्सों द्वारा हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!