जल्द दिया जाएगा गाँधी मंडेला अवार्ड २०१९!

जल्द दिया जाएगा गाँधी मंडेला अवार्ड २०१९!
Spread the love

एक गैर-लाभकारी संगठन, गांधी मंडेला फाउंडेशन महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत में गाँधी मंडेला अवार्ड करवाने जा रहा है. पुरस्कार की घोषणा करते हुए, फाउंडेशन ने कहा कि यह पुरस्कार राज्य और सरकार के प्रमुखों और दुनिया भर के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों / संगठनों के अनुकरणीय कार्यों और उपलब्धियों का सम्मान करता है। गांधी मंडेला फाउंडेशन का मानना है कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्श आज की दुनिया में भी प्रासंगिक हैं क्योंकि वे अपने जीवनकाल में थे। यह पुरस्कार उन लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से है जो दो महापुरुषों के विचारों और आदर्शों से प्रेरित और प्रेरित हुए हैं. ये पुरस्कार शांति, समाज कल्याण, संस्कृति, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को दिया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं का चयन प्रख्यात व्यक्तित्वों की एक जूरी द्वारा किया जाएगा। जिसमें चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट & फॉर्मर चेयरमैन नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ऑफ़ इंडिया नेपाल और बांग्लादेश चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जस्टिस के जी बालाकृष्णन व जस्टिस दीपक मिश्रा, फॉर्मर चीफ जस्टिस ऑफ़ नेपाल जस्टिस केदार नाथ उपाध्याय, फॉर्मर चीफ जस्टिस बांग्लादेश जस्टिस एम डी तफ़ज़्ज़ुल इस्लाम, इंटरनेशनल योग गुरु बाबा रामदेव और फॉर्मर जस्टिस ऑफ़ सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया जस्टिस सुधा मिश्रा शामिल हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!