जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण (खुशियों की दास्तां)

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण (खुशियों की दास्तां)
Spread the love

सुरक्षा कर्मी रावेंद्र सिंह को लंबित 6 माह का मिला वेतन

जनुसनवाई में जिला मुख्यालय उमरिया वार्ड नंबर 8 खलेसर निवासी रावेंन्द्र सिंह ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में आवेदन किया कि वह आईटीआई उमरिया में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत है। मेरी नियुक्ति ईएसएस कंपनी के ठेकेदार जय राम शर्मा निवासी सतना द्वारा की गई थी। सबंधित कंपनी द्वारा मुझे 6 माह से वेतन भुगतान नही किया गया है जिसके कारण परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्यां आ खडी हुई है।
    कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए जिले में पदस्थ सहायक श्रम पदाधिकारी आर के गुप्ता को संबंधित कंपनी के विरूद्ध श्रम अधिनियमों के तहत कार्यवाही कर वेतन भुगतान कराने के निर्देश दिये गये। श्रम पदाधिकारी द्वारा संबंधित संस्था को नोटिस जारी कर सुरक्षा कर्मी रावेंद्र सिंह का लंबित 6 माह का वेतन भुगतान करनें का आदेश जारी किया गया। कंपनी द्वारा बैंक एकाउंट के माध्यम से सुरक्षा कर्मी का 6 माह का वेतन 30 हजार रूपये का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है।
    वेतन भुगतान हो जाने पर आवेदक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!