CM हेमंत ने राज्य और देश के लोगों को दी होली की बधाई

CM हेमंत ने राज्य और देश के लोगों को दी होली की बधाई
Spread the love

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य और देश के लोगों को रंगों के त्योहार होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। सोरेन ने नए विधानसभा भवन परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में कहा कि होली का पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आए यही वह ईश्वर से कामना करते हैं।

सोरेन ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह त्योहार अछ्वुत है। देश और समाज में पवित्र त्योहार होली सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। होली के दिन लोग आपसी मतभेद भूलकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि होली के अवसर पर राज्यवासियों में आपसी भाईचारा, प्रेम-सौहार्द बना रहेगा। सोरेन ने राज्य की जनता से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सछ्वाव के साथ मनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की समस्त जनता साथ मिलकर रंग रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें, होली के अवसर पर सभी को यह प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर सीएम सोरेन के साथ विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, सभी मंत्री सहित सभी विधायकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री सहित विधायकों ने ढोलक और झाल बजाकर होली का गाना गाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी मंत्री एवं विधायकों को जमकर अबीर-गुलाल लगाया और होली की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!