विधानसभा में BJP ने किया हंगामा, की JPSC परीक्षा रद्द करने की मांग

विधानसभा में BJP ने किया हंगामा, की JPSC परीक्षा रद्द करने की मांग
Spread the love

रांची

झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर झारखंड विधासभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व भाजपा विधायकों ने मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दिए जाने और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद सभा की कार्यवाही शुरू होते ही मांडू से भाजपा के विधायक जे. पी. पटेल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। पटेल ने कहा कि सोरेन जब विपक्ष के नेता थे तब उन्होंने जेपीएससी की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द किए जाने की मांग की थी। वहीं अब सत्ता में आते ही उन्होंने इस दिशा में कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया है जबकि परीक्षा परिणाम के विरोध में सैकड़ो अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। उन्होंने जेपीएससी की छठी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!