भज्जी ने फिर ठोकी ताल

भज्जी ने फिर ठोकी ताल
Spread the love

भारत की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने आखिरी बार देश के लिए चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इसके बाद वे फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हालांकि उन्हें अभी भी भरोसा है कि वे भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट खेल सकते हैं।

जुलाई में 40 साल के होने वाले हरभजन सिंह ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम के साथ टी-20 प्रारूप में खेलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘वह आईपीएल में खेल रहे हैं और इसलिए देश के लिए भी टी-20 खेल सकते हैं। आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेल चुके और चेन्नई का हिस्सा हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने इस नामी और चर्चित टी-20 लीग में करीब सात की इकॉनमी से अभी तक 150 विकेट अपने नाम किए हैं।
हरभजन ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 2016 में एशिया कप में खेला था। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हरभजन के हवाले से लिखा है, ‘मैं तैयार हूं। अगर मैं आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं, जो छोटे मैदानों की वजह से गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल है और दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है। अगर आप उनके खिलाफ आईपीएल में अच्छा कर सकते हो तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा कर सकते हो।’
टीम इंडिया के इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि आईपीएल में अच्छा करने के बावजूद भी चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे लोग मेरी तरफ नहीं देख रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो चुका हूं। साथ ही मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहा। बीते चार-पांच साल में उन्होंने मेरी तरफ देखा भी नहीं है जबकि मैं आईपीएल में काफी अच्छा कर रहा हूं, विकेट ले रहा हूं और मेरे साथ मेरे रिकॉर्ड हैं।’

इसके बाद भी हरभजन को उम्मीद है कि वे अभी भी टीम इंडिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल सकते हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!