तब्लीगी जमात मामला: 541 विदेशियों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल

तब्लीगी जमात मामला: 541 विदेशियों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल
Spread the love

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तब्लीगी जमात से जुड़े विदेशियों के खिलाफ गुरुवार को एक बार फिर 12 चार्जशीट दाखिल की। आज 541 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल की गई है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 25 जून की तारीख निर्धारित की है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को 14 देशों के 294 नागरिकों के खिलाफ जिला अदालत में 15 आरोप पत्र दायर किए गए थे। पुलिस ने मंगलवार को 20 देशों के 82 जमातियों के खिलाफ 20 आरोप पत्र दायर किए थे। इस तरह अब तक 376 जमातियों के खिलाफ 35 आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

साकेत जिला अदालत की महानगर दंडाधिकारी साएमा जमील के समक्ष पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोप पत्र दाखिल किए थे। इन आरोप पत्रों में पुलिस ने तब्लीगी जमातियों के खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन, सरकारी आदेशों के उल्लंघन, महामारी रोकथाम अधिनियम और निषेधाज्ञा तोड़ने संबंधी आरोप लगाए हैं।
इन 294 विदेशी जमातियों में मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और अफ्रीका समेत अन्य देशों के हैं। इन आरोप पत्रों पर कोर्ट 17 जून को संज्ञान लेगी।

वहीं मंगलवार को 82 तबलीगी जमातियों के खिलाफ 15,449 पेज के 20 आरोपपत्र दायर किए गए थे। इन 82 जमातियों में से 14 जमाती फिजी से, 10 सऊदी अरब से, 8 अल्जीरिया से, 7 ब्राजील से, 7 चीन से, 6 सूडान से, 6 फिलिपिन्स से, 5 अमरीका से, 4 अफगानिस्तान से, 2 ऑस्ट्रेलिया से, 2 कजाखिस्तान से, 2 मोरक्को, 2 लंदन से और यूक्रेन, मिस्र, रूस, बेल्जियम, जॉर्डन, फ्रांस और ट्यूनिशिया से एक-एक जमाती शामिल हैं। मंगलवार को दाखिल आरोप पत्रों पर अदालत 12 जून को संज्ञान लेगी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!