‘गुंजन सक्सेना’ नहीं रिलीज होगी सिनेमाघरों में, धर्मा प्रोडक्शंस ने मानी फिल्म के ओटीटी पर जाने की बात

‘गुंजन सक्सेना’ नहीं रिलीज होगी सिनेमाघरों में, धर्मा प्रोडक्शंस ने मानी फिल्म के ओटीटी पर जाने की बात
Spread the love

फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल भी अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। अमर उजाला ने इस फिल्म के बारे में महीने भर पहले ही बताया था कि इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की बात शुरू हो चुकी है लेकिन तब करण जौहर ने एक ट्वीट करके मीडिया से अनुरोध किया था कि किसी भी फिल्म को लेकर अनुमान न लगाए जाएं।

आज खुद करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने इस खबर को सच मान लिया। कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमाघर पूरे देश के बंद हैं। इसके चलते उधार पर पैसा लेकर फिल्म बनाने वालों के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं।

फिल्म को बनाने में लगे पैसे से ज्यादा उनको इस पैसे पर लगने वाले ब्याज से दिक्कत हो रही है। ऐसे में हर निर्माता अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म को जल्दी से जल्दी बेचकर अपना निर्माण लागत वसूल करने की फिराक में हैं। साथ ही वह इस लागत की लगातार बढ़ रही कीमत से भी बचना चाहता है।

इम वीडियो पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो के रिलीज होने के एलान के बाद से ही प्रतीक्षा की जा रही थी कि जल्दी ही अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना के ओटीटी पर रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

मंगलवार को करण जौहर की कंपनी ने गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने का एलान किया। यह फिल्म अब ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी नहीं बताई गई है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!