चीन को झटका देंगे दिल्ली के व्यापारी

चीन को झटका देंगे दिल्ली के व्यापारी
Spread the love

चीनी उत्पादों के खिलाफ व्यापारियों की लामबंदी तेज होती जा रही है। शुक्रवार को चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) ने चीनी उत्पादों के खिलाफ कनॉट प्लेस में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने स्लोगन लिखी टीशर्ट पहनी हुई थी। सभी ने कहा कि इस बार दिवाली पर चीनी वस्तुओं का आयात नहीं करेंगे।

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि चीन हर साल भारत में 65 बिलियन डॉलर के सामान बेचता है। त्योहारों के समय बाजार पर चीनी सामानों का असर अधिक होता है। दिवाली पर लगभग एक लाख करोड़ का सामान चीन से भारत में आयात होता है। इसमें लगभग 10 हजार करोड़ का सामान अकेले दिल्ली पहुंचता है। दिल्ली के व्यापारी जुलाई से ही दिवाली का सामान ऑर्डर करना शुरू कर देते हैं और यह सामान सितंबर तक आयात हो जाता है, लेकिन इस बार व्यापारियों ने प्रण लिया है कि दिवाली पर चीन का कोई भी सामान आयात नहीं करेंगे। इस मौके पर सदर बाजार से परमजीत सिंह पम्मा, कश्मीरी गेट से विष्णु भार्गव, करोल बाग मोबाइल मार्केट से अमित गोयल, अजय सोनी, नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट से महेंद्र अग्रवाल, खिलौना व्यापारी अजय अग्रवाल, हीरा व्यवसायी गुरमीत अरोड़ा, मशीनरी पार्ट्स मार्केट से नवदीप मल्होत्रा, टैंक रोड टेक्सटाइल मार्केट के पूर्व प्रधान रमेश आहूजा, सुनील गुप्ता, तरुण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!