4,189 करोड़ रुपये SBI का शुद्ध लाभ

4,189 करोड़ रुपये SBI का शुद्ध लाभ
Spread the love

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। जून 2020 में समाप्त तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ 81 फीसदी बढ़कर 4,189.34 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,312.20 करोड़ रुपये था।

एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी की बिक्री से इतना हुआ लाभ
एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी की बिक्री के कारण बैंक को 1,367.27 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ। इसकी वजह से एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस फर्म में हिस्सेदारी 57.60 फीसदी से घटकर 55.5 फीसदी रह गई है।

इतनी रही शुद्ध ब्याज आय
तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 26,641 करोड़ रुपये रही। पीएसयू ऋणदाता ने तिमाही के लिए 12,501.30 करोड़ रुपये के प्रावधान किए, जो मार्च तिमाही में किए गए 13,495.08 करोड़ रुपये के प्रावधानों से कम है, लेकिन पिछले साल की समान तिमाही में 9,182.94 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!