31 अगस्त तक जमा करा सकते हैं संपत्ति कर

31 अगस्त तक जमा करा सकते हैं संपत्ति कर
Spread the love

नई दिल्ली। तीनों नगर निगम ने संपत्ति कर जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है, जिसके तहत 15 फीसदी छूट के साथ एकमुश्त संपत्ति कर जमा कराया जा सकता है।

दक्षिणी निगम के कर निर्धारक अमित शर्मा ने बताया कि दक्षिणी निगम में अभी तक 2,40,000 करदाताओं ने संपत्ति कर जमा कराया है। निगम को 295 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले वर्ष इस दौरान 2,62,000 करदाताओं ने संपत्ति कर जमा कराया था, जिससे निगम को 430 करोड़ रुपये की आय हुई थी।वहीं, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजदत्त गहलोत ने कहा कि अंतिम तिथि बढ़ने से करदाताओं को सुविधा मिलेगी। दूसरी ओर उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा भी इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। वहीं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने कहा कि संपत्ति करदाताओं की सुविधा को देखते हुए हमारी ओर से भी अंतिम तिथि को 31 अगस्त किया गया है। इस संबंध में सोमवार को आधिकारिक रूप से सूचना भी जारी की जाएगी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!