चूहों पर टेस्ट में कारगर पाया कोरोना का टीका

चूहों पर टेस्ट में कारगर पाया कोरोना का टीका
Spread the love

अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन, चूहों पर परीक्षण में सफल साबित हुई है। मॉडर्ना की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में चूहों पर टेस्ट में पाया गया कि यह वायरस के संक्रमण से बचाती है। ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित निष्कर्षों के मुताबिक, चूहों में न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडीज, जब 1-माइक्रोग्राम (एमसीजी) की दो डोज इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के रूप में दी गई।

अतिरिक्त प्रयोगों में चूहों को एमसीजी  इंजेक्शन दिए गए थे। शोध में पाया गया है कि चूहों में संभावित कोरोना वैक्सीन की एक खुराक या एमआरएनए-1273 के 10 मिलीग्राम की खुराक लेने के बाद सात हफ्तों तक प्रतिरक्षा शक्ति बनी रही।
यह वैक्सीन चूहों में फेफड़ों में वायरल प्रतिकृति के खिलाफ संरक्षित थी। एनआईएआईडी वैक्सीन रिसर्च सेंटर वैज्ञानिकों ने वायरस की सतह पर स्पाइक प्रोटीन की परमाणु संरचना की पहचान के लिए टेक्सास यूनिवर्सिटी के जांचकर्ताओं के साथ काम किया।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!