दवा आपूर्ति में ट्रंप का चीन को झटका

दवा आपूर्ति में ट्रंप का चीन को झटका
Spread the love

अमेरिकी राष्ट्रपति ने टिकटॉक और वीचैट के अलावा चीन को झटका देने वाले एक और कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए  हैं। उन्होंने इस आदेश पर हस्ताक्षरर करते हुए कुछ संघीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे अमेरिका से मेडिकल सामग्री और दवाओं की खरीदी करते वक्त प्राथमिकताएं तय करें। इस आदेश में कहा गया है कि देश की एजेंसियां अब अमेरिकी स्रोत से ही दवाइयां खरीदें।

इसके साथ ही दवाओं व चिकित्सा आपूर्ति के लिए अमेरिका आगामी चार वर्षों में अपनी निर्भरता चीन व अन्य देशों के साथ खत्म कर देगा। हालांकि आदेश का दायरा अस्पष्ट है, क्योंकि अमेरिका को भारत बड़ी मात्रा में जेनेरिक दवाएं देता है जबकि भारत इन दवाओं में कच्चे माल का करीब 68 फीसदी हिस्सा चीन से लेता है।यद्यपि ट्रंप ने चीन पर भड़कते हुए यह जरूर कहा कि बीजिंग को अमेरिका और दुनिया पर घातक कोरोना वायरस फैलाने की कीमत चुकानी होगी। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चीन ने अमेरिका और दुनिया का बहुत बुरा किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!