फर्जी लाइक्स और रीट्वीट्स खरीदने वालों सावधान

फर्जी लाइक्स और रीट्वीट्स खरीदने वालों सावधान
Spread the love

फेसबुक और ट्विटर पर फर्जी खाते बनाकर हैशटैग और दूसरी चीजें ट्रेंड कराने वाली कंपनियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। मुंबई पुलिस ने अब तक 54 ऐसी कंपनियों की पहचान कर ली है जो फर्जी खाते बनाकर लोगों को फॉलोअर्स और लाइक्स मुहैया कराती हैं। सूत्र बताते हैं कि मुंबई पुलिस की जांच का ये दायरा जल्द ही दूसरे राज्यों तक भी पहुंच सकता है। इस मामले में गायक बादशाह को शुक्रवार रात पूछताछ के बाद घर जाने दिया गया।

मुंबई के फिल्म, टीवी और म्यूजिक सितारों को फर्जी लाइक्स, व्यूज और रीट्वीट मुहैया कराने के इस पूरे जालबट्टे का भंडाफोड़ एक गायिका की शिकायत के बाद हुआ। भूमि त्रिवेदी नामक गायिका से पहले तो एक फर्म ने उनके लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए संपर्क किया औऱ बाद में उनके मना करने पर भी उनके एक फर्जी प्रोफाइल सोशल मीडिया पर बना दी। भूमि ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की।अब तक की जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया पर फर्जी ट्रेंड चलाने वाला पूरा एक गिरोह मुंबई और आसपास के जिलों में  सक्रिय है। इस तरह के कुछ गिरोह दिल्ली एनसीआर, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी सक्रिय बताए जाते हैं। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन 54 साइबर कंपनियों की मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में पहचान की है, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!