विप्र फाउंडेशन जिला बाँसवाड़ा की सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्चुल बैठक

विप्र फाउंडेशन जिला बाँसवाड़ा की सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्चुल बैठक
Spread the love

विप्र फाउंडेशन जिला बाँसवाड़ा की सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्चुल बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने विप्र फाउण्डेशन के द्रारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया की राजस्थान की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज,कॉलेज, कोचिंग सेंटर से संपर्क कर ऑनलाइन एजुकेशन कंसलटेंट कर सभी छात्रों को एक प्लेटफार्म तैयार कर सके जिससे छात्रो को एक बेवसाइड उपलब्ध हो सके। विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सचिव हेमेन्द्र पंडया ने असहाय लोगो की मदद करना एवम परशुराम मंदिर की व्यवस्था एवम नियमित आरती,पूजा की जानकारी दी।

विप्र फाउण्डेशन के जिला महामंत्री(ग्रामीण)पं.-सतीश राज त्रिवेदी ने विप्र समाज में आने वाली पीढ़ी के लिये तहसील स्तर या जिला स्तर पर साल भर में एक संस्कार शिविर का आयोजन करने की बात रखी जिससे विप्र समाज की धरोहर बनी रहे एवम कर्म-कांड के प्रति सबका लगाव बना रहे।। गढी तहसील यूवा प्रकोस्ठ अध्यक्ष एडवोकेट दुष्यंत भट्ट जिलाउपाध्यक्ष केलाश पारीख ने भी विचार व्यक्त किये। उक्त बैठक के लिये तकनीकी सहयोग मुदित दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में हिनाभट्ट ने भगवान की ईश वंदना से शुरुवात की उक्त बैठक का संचालन विप्र फाउण्डेशन के जिला महामंत्री जनक भट्ट ने किया।

एवम आभार विप्र फाउण्डेशन वर्चुल की जिला संयोजक अनामिका व्यास ने व्यक्त किया।।इस बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से महिला जिला अध्यक्ष कीर्ति आचार्य,महिला जिला उपाध्यक्ष खुशलता भट्ट,बांसवाडा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी,परशुराम सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष नारायण लाल त्रिवेदी ,शरद शर्मा, गांगड तलाई तहसील अध्यक्ष रमेश शर्मा,कुशलगढ़ तहसील अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा , जिला महामंत्री ग्रामीण देवेन्द्र त्रिवेदी छोटीसर्वा से आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20201012-WA0006_1602490923396.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!