आगामी त्योहारों के आयोजन को लेकर आहूत हुई बैठक

आगामी त्योहारों के आयोजन को लेकर आहूत हुई बैठक
Spread the love

कुशलगढ़ कोरोनाकाल के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी त्यौहार के आयोजन पर दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए तहसील सभागार में शांति समिति एवं ग्राम रक्षक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी विजयेश पंड्या ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एव राज्य सरकार के द्वारा किसी भी सामूहिक गतिविधि को प्रतिबंधित किये जाने पर क्षेत्र में गरबे आयोजन पर रोक रहेगी। साथ ही आज़ाद स्टेडियम में प्रति वर्ष आयोजित किया जाने वाला दशहरा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम भी आयोजित नहि किया जाएगा।

इसी प्रकार पटाखे बेचान एवं उपयोग में नही लेने बाबत राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर जिला कलेक्टर के आदेश से भी अवगत करवाया गया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसके तहत किसी भी व्यापारी को अस्थाई अनुमति नही दी जाएगी और न ही बेचने की अनुमति होगी। नगर क्षेत्र में पॉलीथिन केरी बेग रोकथाम पर भी चर्चा की गई। बैठक में कार्यवाहक तहसीलदार नितीन मेरावत, थानाधिकारी प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी रणजीत सिंह, रितेश गादिया, छगनलाल खड़िया, प्रेमसिंह तंवर, प्रितेश पंड्या, अशोक जोशी, सौरभ गादिया, धुलचंद डिण्डोर आदि गणमान्य लोग एव सदस्य उपस्थित थे।

अरुण जोशी (कुशलगढ़)

IMG-20201012-WA0198.jpg

Admin

Arunkumar Joshi

9909969099
Right Click Disabled!