अमेरिकी रक्षामंत्री ऑस्टिन ने लिया संकल्प

अमेरिकी रक्षामंत्री ऑस्टिन ने लिया संकल्प
Spread the love

अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को संकल्प लिया कि वे ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने और पश्चिम एशिया में आत्मघाती ड्रोनों के खतरनाक इस्तेमाल से निपटने की कोशिश करेंगे। यह संकल्प विश्व शक्तियों के साथ हुए ईरान के अधर में लटके परमाणु समझौते को लेकर बातचीत ठप रहने और बहरीन में हो रही वार्षिक मनामा वार्ता में भाग लेने के बीच आई है।

वार्षिक मनामा संवाद में अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन की टिप्पणियां संभवत: अमेरिका के खाड़ी के अरब सहयोगियों को आश्वस्त करने के उद्देश्य से हैं जहां बाइडन प्रशासन परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है। इसने आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बजाय ईरान की यूरेनियम संवर्धन गतिविधियों को सीमित कर दिया था।

उनकी टिप्पणी खाड़ी के देशों के द्वारा अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की अव्यवस्थित वापसी के बाद आई है। इसने इस क्षेत्र के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता के बारे में चिंताएं जाहिर की हैं जहां रक्षा अधिकारियों का कहना है कि वे चीन और रूस से कथित चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!